पवई/आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के रामपुरखुर्द गांव के पास शुक्रवार की देर शाम को पैदल जा रहे एक 45 वर्षीय व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गये। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस सहित परिजन को दिया । घटना स्थल पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के मरहट गांव निवासी मृतक भानू प्रताप सिंह 45 पुत्र हरि प्रसाद सिंह शुक्रवार की देर शाम को पवई बजार से वापस घर के लिए पैदल ही आ रहा था कि जैसे ही वह घर से दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और बदमाश फरार हों गये। स्थानीय लोगो ने देखा तो घटना की सूचना परिजन सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे ंलेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है । मृतक भानू पेशे से किसान था । उसके पास दो पुत्र है। घटना के संबध में पिता हरिप्रसाद ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पवई थाने में तहरीर दिया है। शनिवार की सुबह पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कि तो वहा से दो खोखा व एक गोली बरामद किया। इस सबंध में पूछे जाने पर पवई थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है जांच की जा रही है जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment