.

राष्ट्र के सम्मान में जागरूक होकर स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को जिताएं -मृतक

आजमगढ:  मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालबिहारी मृतक ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति में भ्रष्टाचार को लेकर काफी रोष व्यक्त किया। उन्होने बताया कि आज 21वीं सदी में जब कार्यालयों की सभी प्रक्रिया आन लाइन है बावजूद इसके आज भी यहां दफ्तरों में पारदर्शिता का अभाव है। कुछ व्यवस्था ही भ्रष्टाचार को जन्म देती हैं। रोज ग्रामीण जिले के मुख्यालय आया मजलूम, गरीब तहसीलों, चकबंदियों, न्यायालयों कार्यालयों में भ्रष्टाचार से जूझ रहा है। दिन प्रतिदिन धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, हत्या मुकदमा, दूसरों की जमीनों की हड़पने जैसे सैकड़ों अपराधिक वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। आज कार्य पालिका, न्याय पालिका, व्यवस्थापिकाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता है।
 मृतक ने आगे कहाकि राजनीतिक पार्टियों के चुनाव घोषणा पत्रों में सिर्फ किसानों की बात होती है लेकिन देश के गरीब मजदूर किसानों और विभिन्न प्रकार जीवन यापन करने वाले दैनिक मजदूरों, जीवित मृतकों और धोखाधड़ी से पीडि़तों के सामाजिक न्याय मानव अधिकारों की रक्षा हेतु कोई भी वादे आज तक नहीं किया गया है। देश के समस्त मतदाताओं से मृतक ने अपील किया की अपने-अपने मौलिक अधिकारों के लिए जाति, धर्मपाति ऊंचनीच से हटकर अपने बच्चों के भविष्य, राष्ट्र के सम्मान में जागरूक होकर स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को जीताकर विधानसभा का सदस्य चुनें। भ्रष्टाचार अन्याय भयमुक्त स्वच्छ भारत का निर्माण करें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment