.

पुलिस के हत्थे चढा असलहा तस्कर, 02 पिस्टल , 01 तमंचा व कारतूस बरामद

आजमगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की देर शाम को रानी की सराय थाने की पुलिस ने एक अस्लहा तस्कर को गिरफ्तार किया। शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी आनन्द कुलकर्णी ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय हबीब अहमद को मुखबीर की सूचना मिली कि शाह खजुरा पुलिया पर अभियुक्त धीरज पाण्डेय पुत्र स्व.कृष्ण भूषण पाण्डेय निवासी.जियासड़ थाना.मेंहनगर अवैध अस्लहा लेकर बदामाशों को सप्लाई के लिए ले जा रहा है। थानाध्यक्ष व स्वाट टीम अरविन्द यादव ने शाह खजुरा पुलिस के पास घेरा बंदी कर उसे रात्रि में गिरफ्तार किया । पुलिस ने अभियुक्त के पास से 02 अदद पिस्टल 32 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह बरामद शस्त्र अपराधियों को सप्लाई करने जा रहा था। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment