आजमगढ़। स्नातक निर्वाचन के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पोलिंग पार्टिया मतदान बूथो के लिए रवाना हो गई है। पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था के लिए पुलिस व पीएसी के जवानों को पर्याप्त मात्रा में तैनात कर दिया है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातकनिर्वाचन चुनाव तीन फरवरी शुक्रवार को होना। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने पुलिस लाइन में बैठक कर मातहतो को दिशा निर्देश दिये। मतदान सुबह 08 बजे से चार बजे तक होगा। जनपद में कुल 29 मतदान केन्द्र क्रमश: 21 ब्लाक, 05 विद्यालय व 03 नगर पंचायत पर मतदान होगा। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु 22 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष 57 उपनिरीक्षक, 18 मुख्य आरक्षी,388 आरक्षी, 29 महिला आरक्षी,106 होमगार्ड,106 ग्राम चौकीदारों को नियुक्त किया गया है। समस्त प्र•ाारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने हमराह के साथ थाना क्षेत्र मतदान केन्द्र पर स्वयं मौजूद रहेगे। समस्त क्षेत्राधिकारीगण को जोनल अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण को सुपर जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment