.

भारत पेट्रोलियम ने अभियान चला उर्जा संरक्षण करने को किया जागरूक

आजमगढ़। आमजन को ऊर्जा के संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को भारत  पेट्रोलियम कापोर्रेशन लिमिटेड द्वारा सक्षम.2017 संरक्षण क्षमता महोत्सव के बैनर तले जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कंपनी के टेरिटरी मैनेजर विमलेंदु मंडल ने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही आने वाली पीढ़ी के लिए ऊर्जा संरक्षण की दिशा में हम सभी  को सचेत रहना होगा। इसके लिए उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के लिए आवश्यक उपाय बताए। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में ऊर्जा की खपत का 80 प्रतिशत पेट्रोलियम विदेशों से आयात करना पड़ रहा है। ऐसे में एक दिन हमें ऊर्जा के संसाधनों से वंचित हो जाना पड़ेगा। कारण की धीरे.धीरे पेट्रोलियम उत्पादों का खर्च बढ़ने के कारण भंडारण क्षमता कम होती जा रही है। ऐसे में हमें पहले से ही सचेत होना होगा अन्यथा उर्जा संरक्षण के क्षेत्र में हमारी आने वाली पीढ़ी बदहाल स्थिति में नजर आएगी। इसके लिए हमें पहले से आवश्यक उपाय ढूंढने होंगे। उन्होंने उदाहरण स्वरूप बताया कि ऊर्जा संरक्षण के लिए आवागमन के दौरान जाम की स्थिति में वाहन को बंद कर इंधन की खपत से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने इंधन गैस की बचत के लिए उपाय बताया कि गैस चूल्हे पर भोजन  बनाते समय बर्तन को ढककर रखें। खुले बर्तन में भोजन  बनाने से ईंधन गैस की अधिक खपत होती है। कंपनी के सेल्स आफिसर करतार सिंह ने जागरूकता बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि उपभोक्ता  जागरुकता अभियान  बीते 16 जनवरी से पूरे देश में चलाया जा रहा है जो आगामी 15 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर भारत  गैस के स्थानीय वितरक देवेंद्र पांडेय, सुमितरंजन दास,रितेश बर्नवाल,नवीन चतुवेर्दी,अजय पांडेय,अमृत मोदनवाल,सौरभ  सोनकर, सुशील पांडेय,रेहान अहमद,दुर्गेश, रमेश यादव के साथ ही जनपद के तमाम गैस वितरक बंधु व उपभोक्तागण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment