.

सपा सरकार का सबसे अधिक ज़ुल्म मुसलमानो पर, जो पिता का न हुआ वह जनता का क्या होगा -मौलाना कल्बे जव्वाद

मुबारकपुर / आजमगढ़ : जावेद हसन अंसारी : प्रसिद्ध शिया धार्मिक नेता सैय्यद कल्बे जव्वाद के अचानक मुबारकपुर में दौरा करने से राजनीतिक पारा चढ़ गया और यहां आकर बसपा की खुली हिमायत करने से चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया।  वह अचानक ही मंगलवार की दोपहर 3 बजे मदरसा बाबुल इल्म के प्रबंधक अख्तर अब्बास के शाह मोहम्मदपुर स्थि आवास पर पहुँच गये,  सुचना मिलते ही भारी संख्या में लोग उन से मिलने पहुँच गये।  जिसमे बसपा उम्मीदवार व विधायक शाहआलम गुड्डु जमाली ने भी पहुँच कर दुआ ली और अपने जीत के लिए आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर लखनऊ के प्रसिद्ध शिया धार्मिक नेता सैय्यद कल्बे जव्वाद साहब ने एक प्रेस वार्ता के दौरान अचानक दौरे को राजनीति से दूर बताते हुए कहाकि मुबारकपुर में एक मजलिस को खिताब  करने आया हूँ। जब उनसे पूछा गया तो सपा सरकार का काम बोलता है तो वह भड़क गये और उन्होंने ने कहाकि अखिलेश यादव सरकार अब तक की सबसे नाकारा सरकार साबित हुई है, इस सरकार ने सब से अधिक नुकसान मुसलमानों का किया है उन्होंने काबीना मंत्री आजम खां का नाम लिए बिना आड़े हाथों लिया और कहाकि मुसलमानों का मुखौटा  पहन कर सब से अधिक मुस्लिम का उन्होंने नुकसान किया है।   मौलाना कल्बे साहब ने कहाकि मुजफरनगर का दंगा सपा भाजपा की मिलीभगत से ही हुआ था।  जिसमे आज भी 30 हज़ार लोग बे घर दर दर भटक रहे है सपा सरकार ने आज तक उनकी कोई मदद नहीं किया ।
मौलाना कल्बे जव्व्वाद ने कहाकि देखा गया है की मायावती के राज में कानून ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहती है और मुस्लमान महफूज़ रहता है मगर जब जब सपा सरकार आई है तब तब मुसलमानों पर ज़ुल्म सितम किया गया। वह घोसी से अब्बास अंसारी, मुबारकपुर से शाहआलम गुड्डु जमाली समेत सभी बसपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर गये ।
उन्होंने कहाकि जो बाप का नहीं हुआ तो प्रदेश की जनता के कहाँ से होंगे।  उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला कहाकि इस सरकार ने मुसलमानों के लिए एक काम किया है वह है जगह जगह कब्रिस्तान खोदवाने का कार्य किया सपा सरकार ने 500 बड़े से बड़ा दंगा कराया यही उनकी उपलब्धि है।  उन्होंने कहाकि इस सरकार ने सब से अधिक उत्पीड़न शियाओं का किया है साथ ही सभी मुसलमानो के साथ नाइंसाफी किया है।  मौलाना कल्बे जव्व्वाद ने कहाकि काबीना मंत्री आज़म खान पर भी जमकर हमला बोला कहाकि यह नकली मखौटा लगाकर मात्र मुसलमानों का नुकसान किया ।
इस अवसर पर मुबारकपुर बसपा विधायक शाहआलम गुड्डु जमाली, मिर्ज़ा वसीम बारी मुनमुन, मुबारकपुर मदरसा बाबुल इल्म के प्रबंधक अख्तर अब्बास, एहतेशाम हुसैन, सभासद इम्तेयाज़ हुसैन, समेत लखनऊ से मौलाना कल्बे जव्व्वाद के साथ आये डॉ सफी अब्बास, नज़्मी असगर, आसिम रिज़वी, एरम आबादी, डॉ जमाल, सहित नगर के मास्टर एहतराम हैदर, ज़फ़र अहमद, फ़ज़ल अली जावेद, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment