.

आजमगढ़ के डॉक्टर डीडी सिंह को अमेरिकन पीजी उपाधि मिली


आजमगढ़ : लखनऊ के रेनेसेंस में आयोजित दीक्षांत समारोह में बोस्टन यूनिवर्सिटी, अमेरिका की प्रोफसर कैरिन एम् लेंडर्स  ने देश भर से आये हुए सभी डॉक्टर्स को शिशु पोषण में पोस्ट ग्रेजुएट उपाधि से नवाजा। इस आयोजन में आजमगढ़ के समाजसेवा और बाल रोग चिकित्सक डॉ डी. डी. सिंह को भी अलंकृत किया गया।
अपने संबोधन में  कैरिन एम् लेंडर्स  ने कहा कि आज की भागमभाग भरी जिंदगी में लोग अपने बच्चों के खाने की पोषण सामग्री को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर इस कोर्स की स्थापना हुई। इस कोर्स को करने के बाद आप लोग अपने क्षेत्र में अभिभावकों को उनके बच्चों के पोषण के बारे में जागरूक करने में सक्षम हो गए हैं। आपके माध्यम से इस देश की भावी पीढ़ी को कुपोषण मुक्त बनाया जा सकता है। इस अवसर पर आजमगढ़ के शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह ने कहा कि ईश्वर की असीम अनुकंपा, माताजी-पिताजी और गुरुजन का आशीर्वाद, परिवार का प्रेम और आप सभी स्नेहीजनों के साथ की बदौलत बोस्टन यूनिवर्सिटी अमेरिका ने आज मुझे PGPN (Post Graduate Program in Pediatric Nutrition) की उपाधि देकर सम्मानित किया है । इस सम्मान से मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment