.

भारत रक्षा दल निज़ामाबाद इकाई द्वारा कवि सम्राट हरिऔध जी की प्रतिमा परिसर का कराया गया सुंदरीकरण

मिर्जापुर : आजमगढ़.: तहसील इकाई निजामाबाद भारत रक्षा दल द्वारा निजामाबाद ,रानी की सराय बाईपास रोड़ तिराहा चुंगी के पास स्थित कवि सम्राट पंडित अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी कि उपेक्षित पड़ी प्रतिमा व कैम्पस को भारद सदस्यों द्वारा रंग रोगन कर सुसज्जित किया गया । बतातें चलें कि प्रमुख समाजसेवी संगठन भारत रक्षा दल समाज सेवा के कामों से पूरे उत्तर प्रदेश व अलग प्रदेशों मे भी जाना जाता हैं। इसी क्रम मे समाज सेवा को आगे बढ़ाते हुऐ तहसील ईकाई निजामाबाद भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों  ने अपने तहसील व नगर निजामाबाद के शानो शौकत कवि सम्राट पंडित अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रतिमा व कैम्पस को तहसील अध्यक्ष निजामाबाद पं.सौरभ मिश्र के निर्देशन में व नगर अध्यक्षा से बातकर टूटे गेट को पुनः बनवाया गया व भारद सदस्यों ने पूरे  कैम्पस को रंग रोगन कर चमकाया गया।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारद जिला संरक्षक पं. श्री सभाजीत पांडेय ने किया , पांडेय जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करतें हुऐ कहा कि हरिऔध जी हमारी धरोहर हैं। हमे ऐसे महापुरूषो की स्मृतियों को संजो के रखना हमारा मुख्य उद्देश्य हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने यह कार्य कर समाज को एक सीख दी की समाज को आज जो महानुभाव दिशा दिऐ हैं उनकी प्रतिमा की साफ सफाई का अवसर मिला उनसे हमे सीख लेनी चाहिऐ । कार्यक्रम का संचालन करतें हुऐ पं.रवि पाठक जी ने कहा कि इस तरीके से अपने क्षेत्र मे जितने भी महापुरूष हैं। उनके स्थानो को भी हम लोगो द्वारा साफ सफाई की जाऐगी तहसील प्रभारी पं. सौरभ मिश्र ने सभी साथियों का आभार ब्यक्त किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पं. राजेन्द्र तिवारी पुजारी जी, राकेश कुमार , बबलू राव,कमलेश कुमार, नवी सरवर ,प्रदीप कुमार राव,दिवाकर सैनी, शिवम पाठक ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment