.

बुधवार को अतरौलिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम, उत्साह में भाजपाई

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 22 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के श्री गांधी शताब्दी स्मारक महाविद्यालय परिसर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। महाविद्यालय परिसर में ही हेलीपैड बनाया जा रहा था। रिर्टिनंग अफसर/ उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर सीएल सिंह  ने बताया कि श्री शाह के आगमन का प्रोटोकाल आ चुका है। वे सुबह 11 बजे बाबतपुर हवाईअड्डे से चलकर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और एक बजे तक कार्यक्रम निर्धारित है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment