.

पूर्व विधायक समेत विभिन्न दलों के नेता सपा में हुए शामिल

आजमगढ़: जनपद के  विभिन्न दलों के नेता, पूर्व विधायक  समाजवादी पार्टी नेता राकेश कुमार यादव गुड्डू की अगुवाई में लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम से मिल कर पार्टी में शामिल हुए और जनपद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिए। इस आशय की जानकारी देते हुए स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि लखनऊ में जनपद के ब0स0पा0 नेता शैलेन्द्र यादव ,कांगेस के पूर्व विधायक अब्दुल सलाम ,पूर्व भा0ज0पा0 प्रत्याशी योगेन्द्र यादव तथा भा0ज0पा0 नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा ने मुख्यमंत्री के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।
उपरोक्त नेताओं के पार्टी में शामिल होने पर स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बधाई देते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी को बल मिलेगा। बधाई देने वालों में डा0हरिराम सिंह यादव , रामबुझारत यादव , एस0के0सत्येन , गुलाब चन्द चौहान , संतलाल विश्वकर्मा , गिरीश चंद मौर्य आदि प्रमुख हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment