आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के फराश टोला मुहल्ले में स्थित एक रजाई गद्दों की धुनाई की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आनन फानन में दुकान ने आग बूझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही हो पाया फिर किसी ने फायर बिगे्रड को सूचना दिया। मौके पर पहुची फायर टीम आग बुझाने में लग गई। फिलहाल जबतक आग बूझाया गया कि तबतक दुकानदार का लगभग सारा सामन जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त दुकानदार अफताब पुत्र अलीहुसैन शुक्रवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थतियों में शार्ट शर्किट हो गया। शार्ट शर्किट से दुकान में रखे ग्राहको का रजाई,गद्दा , व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी फैल गई की दुकानदार को कुछ समझ में ही नही आ रहा था किसी ने आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग बुझा दिया। दूकानदार ने बताया कि आग लगने की लगभग डेढ़ लाख की क्षति हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment