.

आयोग का डंडा : 20 संदिग्ध आरक्षी हुए थाना बदर , 11 के खिलाफ गुंडा एक्ट

आजमगढ़ : निर्वाचन आयोग को प्राप्त शिकायतों के क्रम व निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बुधवार को जनपद के विभिन्न थानों पर तैनात 20 सन्देहास्पद  आरक्षियों को उनके कार्यस्थल से हटा दिया। बदली किए गए आरक्षियों में देवगांव कोतवाली में तैनात रोहित कुमार, चंद्रपाल यादव, सरीमन प्रसाद सोनकर तथा सिधारी थाने पर तैनात रूपनारायण यादव व दंगल यादव को रिजर्व पुलिस लाइन बुला लिया गया। वही नगर कोतवाली में तैनात राजेश यादव, रोहित श्रीवास्तव, नफीस अहमद, संजय कुमार पांडे तथा देवतानंद सिंह  को भी उनके तैनाती स्थल से पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया गया। इसी तरह अहरौला थाने पर तैनात विजय शंकर यादव, जयनारायण यादव तथा जहानागंज थाने पर तैनात धर्मेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, बृजेश यादव, संतोष यादव व नरेश चंद्र यादव की भी तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन में कर दी गई। इसके साथ ही रानी की सराय थाने पर तैनात आरक्षी अमरनाथ सिंह , जीयनपुर कोतवाली में तैनात सुरेश सिंह तथा सरायमीर थाने पर तैनात मोहम्मद जलील को भी पुलिस लाइन भेज दिया गया है।  
वहीँ विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जुटे जिला प्रशासन की संस्तुति पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले 11 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।
गुंडा एक्ट में पाबंद किए गए लोगों में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम निवासी आलोक सेठ, देवगांव कसबा निवासी सलमान उर्फ पप्पू परसौरा निवासी अरुण चौहान तथा लहुंआकला निवासी राजेश यादव। मेंहनगर क्षेत्र के ठुठवां मुस्तफाबाद निवासी परमवीर यादव व हटवा आईमा निवासी चंद्रजीत यादव। रानी की सराय क्षेत्र के जगन्र्नाथ सराय निवासी गोपालजी यादव, लालजी यादव तथा राजभुवन यादव। पवई थाना क्षेत्र के पूरानर सिंह  ग्राम निवासी रविन्द्र  यादव तथा बसहीं असरफपुर निवासी राजेश यादव बताए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment