ठेकमा :आजमगढ़ : भवन निर्माण सामग्री की दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरा से बेपरवाह चोर गुरुवार की देर रात दुकान के बाहर रखी 30 कुंतल सरिया वाहन पर लादकर उठा ले गए। थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई इस घटना ने पुलिस चौकसी पर सवालिया निशान उठा दिया है। जानकारी के अनुसार बरदह कस्बा निवासी आशीष पुत्र शंकर जायसवाल की आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर महाजन सीमेंट एजेंसी के नाम से बि¨ल्डग मटेरियल की दुकान है। गुरुवार की देर शाम आशीष अपनी दुकान बंद कर परिवार सहित क्षेत्र के जीवली ग्रामसभा में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने चला गया। रात करीब 12 बजे पूरा परिवार वापस घर लौटा। आशीष अपनी दुकान की निगरानी के बाद घर में सोने चला गया। रात में किसी समय वाहन से आए चोर दुकान के बाहर रखी लगभग 30 कुंतल सरिया वाहन पर लादकर उठा ले गए। इसकी भनक तक व्यवसाई परिवार को नहीं लग सकी। घटना की जानकारी पीड़ित व्यवसाई को शुक्रवार की सुबह हुई। बताते हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से व्यवसाई द्वारा दुकान के बाहर सीसी कैमरा लगाया गया था, लेकिन वह इस समय खराब था। घटना के बाबत पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकामी थाने में तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment