अतरौलिया :आजमगढ़ : स्थानीय क्षेत्र के गजइपुर गांव निवासी विनोद दुबे पुत्र कृष्ण मणि दुबे की करेंट की चपेट ने आने से दुखद मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार विनोद दुबे के घर में विगत दो दिनों से लाइन नहीं आ रही थी और वह अपनी लाइन सही करने अपने घर के पीछे लगे विधुत पोल पर बॉस की मदद से लाइन को ठीक कर रहे थे की इसी बीच अपने हाथ से पोल के साथ लगे सपोटिंग तार को पकड़ लिए जिसमे पहले से ही करेंट उत्तर रहा था दुर्भाग्यवश वह उसी में चिपक गए। जबतक लोग उसकी मदद को दौड़े की करेंट की चपेट में वह पूरी तरह आ गए और उनकी मौत हो गयी । मृतक की एक पुत्री व् दो पुत्र है ।
Blogger Comment
Facebook Comment