.

लालगंज: पुलिस ने निकाला रूट मार्च, लोगो की मतदान करने की अपील

देवगांव/आजमगढ़। विधानसभा  चुनाव के दिन शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार रेड्डी तथा प्रभारी निरीक्षक देवगांव मुनीश चौहान ने बसही,दौना,बैरीडीह,कटौली लालगंज आदि स्थान पर रविवार को रूटमार्च किया। इनके साथ महिला पुलिस भी थी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि समाज विरोधी,अपराधी तत्वों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है। ऐसे तत्वों की कोई अवांछित गतिविधियां या कार्य जिससे समाज मे आपसी भेदभाव  या सद्भाव प्रभावित होए संज्ञान में आते ही तत्काल पुलिस के संपर्क नंबरों पर सूचित किया जाए। किसी के प्रभाव  में या प्रलोभन मे न आकर यदि कोई व्यक्ति आपको या पड़ोसी गांव के अन्य व्यक्ति को अपने पक्ष मे मतदान करने, मतदान प्रभावित करने हेतु डराता धमकाता है या धन कपड़ा शराब आदि का प्रलोभन  देने का प्रयास करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि आप निर्भीक  व स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सहभागी बनें। जनपद पुलिस प्रशासन शांति सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर तथा संवेदनशील है। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान करने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment