माहुल/आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के चकलतीफ गांव के पास रविवार की सुबह एक 65 वर्षीय किसान साइकिल से दूध देने के लिए माहुल बाजार जा रहा था कि तभी चकलतीफ के पास सामने से आ रही बोल्डर लदी ट्रक को किसान देख साइकिल अनियंत्रित हो गया और नीचे गिर गया तभी ट्रक उसके पैर को बुरी तरह चपेट में लेते हुए फरार हो गई। स्थानीय लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के तरकुल्लाहा गांव निवासी मृतक हरिराम यादव 65 पुत्र रामहरक रविवार क ी सुबह साइकिल से दुध देने के लिए माहुल बाजार जा रहा था जैसे ही चकलतीफ के पास पहुंचा ही था सामने से आ रही बोल्डर लदी ट्रक को देख साइकिल अनियंत्रित हो गई और हरिराम साइकिल से नीचे गिर गया ट्रक ने पैर को चपेट में लेते हुए भाग निकाला। आस पास के लोगो ने देखा तो उसे उपचार के लिए सीएचसी गये जहां डाक्टर ने हालत देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान देर शाम को मौत हो गई। वही परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतिका की पत्नी ठकुरी देवी ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अहरौला थाने में तहरीर दिया। मृतक के पास दो पुत्र है पेशे से वह खेती बारी का कार्य करता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment