पवई/आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी एक 57 वर्षीय अधेड़ दवा लेने के लिए वाराणसी जा रहा था। क्योकि ट्रेन जौनपुर जनपद के बेलवाई स्टेशन से मिलनी थी वही खड़ा होकर ट्रेन का इंतेजार कर रहा था कि तभी ट्रेन आ गई और वह संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के सामने गिर गया जिससें मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शाहंगज के लिए भेज दिया। साथ ही परिजन को भी सूचित किया। जानकारी के अनुसार रामापुर गांव निवासी मृतक गिरिश चन्द्र पाडेंय पुत्र आद्या शकंर पाडेंय की दिमागी हालत ठीक नही थी। रविवार को गिरीश अपने को दिखानें के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए घर से निकला। और बेलवाई स्टेशन पहुंच कर ट्रेन का इंतेजार कर रहा था कि तभी कुछ देर बाद ट्रेन आ गई और ट्रेन पास आते ही गिरीश संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे आ गया जिससे मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने तत्काल जीआरपी पुलिस को सूचना दिये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शांहगज के लिए भेज दिया। मृतक के पास एक पुत्र एक पुत्री बताये गये है घर पर रहकर कृषी कार्य करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment