.

निजामाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक घायल,भर्ती

फरिहा/आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर उर्फ मदार दाड़ के झलिया गाँव में शनिवार की देर शाम को एक 25 वर्षीय युवक को गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये। आनन फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने रेफर कर दिया। लोगो ने एम्बुलैंस  से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी गुड्डू 25 पुत्र शम्भू शनिवार की देर शाम को घर के बाहर बैठा था तभी संदिग्ध परिस्थितियों में उसे गोली लग गई और वह गिर पड़ा। गोली की आवाज सुन आस पास के लोग जुट गये देखा कि गुडृू के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय प्राइेवट अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने उपचार के लिए मना कर दिया और उसे रेफर कर दिये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे निजामाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक रमायण सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घायल युवक के घर से एक तमंचा बरामद हुआ जिससे पुलिस कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। अवैध असलहा घर में कैसे पहुंचा व युवक को गोली कैसे लगी न तो पुलिस बताने को तैयार है और न ही परिवार वाले। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुइ है। इस सबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामयण सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है पुलिस जांच में जुटी हुई है रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment