आजमगढ़। कराते एसोसिएशन द्वारा सुखदेव पहलवान स्टेडियम में 3 फरवरी से 17 फरवरी तक बालिकाओं की आत्मरक्षार्थ 15 दिवसीय नि:शुल्क आत्म रक्षा कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था,जिसमे 238 बालिकाओं ने पंजीकरण कराकर शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षण लिया। कराते एसोसिएशन के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 238 बालिकाओं ने नि:शुल्क पंजीकरण कराकर 15 दिन तक लगातार प्रशिक्षण लिया। शिविर में इन्हें पंच,किक,एल्बो,घुटने से मारना,रोकना तथा विभिन्न परिस्थितियो में खुद को बचाने के पैंतरे,कलम,कंघी,दुपट्टे तथा लाठी .डंडे से वार करने के तरीकों को भी सिखाया गया। जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ रोज घटनाएं हो रही है ऐसे में सभी बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ कराते जरूर सीखना चाहिए। एसोसिएशन के द्वारा समय.समय पर विभिन्न गावों में भी नि:शुल्क कराते प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता रहेगा। इस शिविर में बालिकाओं को इतना प्रशिक्षण व आत्मविश्वास जगाया गया है कि वह किसी भी परिस्थिति में स्वयँ का बचाव करने में सक्षम हैं। शिविर की संयोजिका स्वेता राय कश्यप ने बताया कि आज प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बालिकाओं को एसोसिएशन महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष पारितोष राय, बैडमिंटन के अन्तराष्ट्रीय एम्पायर अजेंद्र राय के द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment