आजमगढ़/मुबाकरपुर: जावेद हसन अंसारी : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहाकार फ्रेंक इस्लाम गुरूवार की देर शाम को उनके गृह जनपद में आगमन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी सुहास एलवाई व डीडीसी ऋतु सुहास ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फ्रैंक इस्लाम ने डीएम से मिलकर उन्हे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी और साथ कुछ पल बैठ कर बातें भी किये। जनपद दौरे पर आये अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार व जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेंवां निवासी प्रसिद्ध कारोबारी फ्रेंक इस्लाम का भव्य स्वागत जनपद में कई स्थानों पर हुआ। वहीं मुबारकपुर से अब्दुल्लाह पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक व उप आयुक्त कमिश्नर ब्यापार कर विभाग वाराणसी जफीर अहमद अंसारी के भाई जमीर अहमद अंसारी ने भी फ्रेंक इस्लाम से डीएम के बंगले पर मुलाकात किया। ज्ञात होकि फ्रेंक इस्लाम से जमीर अहमद से अच्छा दोस्ताना है वह जनपद दौरे पर आये तो अपने मित्र जमीर अहमद को नहीं भूल पाये और फोन कर मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की और जमीर शाम 5 बजे जिलाधिकारी के आवास पहुंचकर अपने मित्र व अमरीका के बड़े कारोबारी/सलाहाकार फ्रेंक इस्लाम से विशेष मुलाकात किया।
Blogger Comment
Facebook Comment