आजमगढ़ : जनपद से दिल्ली को जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस सोमवार को निरस्त कर दी गई। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मायूस होकर अपने गंतव्य को लौटना पड़ा। वहीं टिकट वापस करने के लिए टिकट काउंटर पर यात्रियों में मारामारी रही। वैसे ट्रेन को निरस्त करने के पीछे इसकी समय सारिणी नियमित करने का प्रयास माना जा रहा है। जनपद से बनकर दिल्ली को जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस (12225 अप) हफ्तेभर से घंटों विलंब से चल रही तजि जिससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही थी । ट्रेन को निर्धारित समय से चलाने के लिए सोमवार को रद कर दिया गया। इसकी वजह से दूरदराज से दिल्ली जाने के लिए यहां आए यात्री सुबह से ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे रहे। कुछ समय बाद कैफियात रद होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही यात्री टिकट वापस करने के लिए टिकट काउंटर की तरफ दौड़े। टिकट वापस करने के लिए यात्रियों के बीच मारामारी रही। आसपास के यात्री किसी तरह गंतव्य को निकल गए, लेकिन दूरदराज के यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा।
Blogger Comment
Facebook Comment