.

पूर्वांचल बैडमिंटन चैम्पियनशिप: बालक में विकल्प राय,बालिका वर्ग में माया कुमारी ने बाजी मारी


आजमगढ़। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसियेशन के तत्वावधान में 17 फरवरी से पूर्वांचल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन रविवार की देर शाम को मूख्य अतिथि डा. स्वस्ति सिंह के पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में किंग्स ईड्न इन्टर नेशनल स्कूल की प्रिंसिपल एन सुरचित ने प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया। डिस्ट्रक्ट बैडमिंटन के सचिव शक्ति शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में पूर्वांचल के सभी जिले से करीब 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसको अन्डर 16 ओपेन सिंगल,ओपेन डबल,वेटरन 40 वर्ष से ऊपर सिंगल व डबल तथा मिक्स डबल वर्ग में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डा. स्वस्ति सिंह ने जिला बैडमिंटन संघ के सदस्यों को इतनी शानदार आयोजन के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि पहले से ही जनपद के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिभा दिखा रहे हैं। कहा कि आप लोग इस तरह की प्रतियोगिता कराते रहें जिससे नये खिलाड़ी भी सामने आयेंगे और अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया एंव कहा कि आप लोगों का स्नेह एंव सहयोग मिलता रहा तो हम लोग इस तरह के आयोजन निरन्तर करते रहेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि हमारा आगामी लक्ष्य इन्टर स्कूल प्रतियोगिता अप्रैल में रूपया पचास हजार ईनामी राशि की आयोजित कराने का है। उक्त अवसर पर एहसान ख्वाजा,अंकित अग्रवाल,द्वारिका पान्डे,योगेन्द्र प्रताप सिंह, सुबाष सिंह, डा. ऐ के सिंह, डा. नितीन सिंह,पूनम तिवारी,नन्द कुमार बरनवाल सहित सभी खेल संघों के सचिव सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम निम्न रहे-बालक वर्ग एकल विजेता विकल्प राय उपविजेता आलोक सिंह,बालक वर्ग युगल विजेता आलोक सिंह एन्ड पार्टनर,उपविजेता रोहन मिश्रा ऐन्ड पार्टनर,बालिका वर्ग एकल विजेता माया कुमारी उपविजेता करिश्मा चौरसिया,ओपेन सिंगल विजेता रदीब अन्सारी केराकत उपविजेता ऋषभ केराकत, ओपेन युगल विजेता बाबा मौर्य ऐन्ड पार्टनर जौनपुर उप विजेता अजय सिंह व मूदित रूगटा, वेटरन सिंगल विजेता बाबा मौर्य जौनपुर उप विजेता मोहम्मद फैज जौनपुर, वेटरन युगल विजेता बाबा ऐन्ड पार्टनर जौनपुर उपविजेता मोहम्मद अशरफ ऐन्ड पार्टनर आजमगढ़ रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment