.

बाहुबली नहीं फैलाने पायेंगे अराजकता: आईजी जोन

आजमगढ़। आईजी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कोई भी बाहुबली अराजकता नहीं फैलाने पायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में अराजकता फैलाने वाले कुछ बाहुबलियों का नाम सामने आया है। पुलिस पहले से सतर्क है और उन पर पैनी नजर रखी जायेगी। आईजी वाराणसी जोन एन. रविन्द्र रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। कोई भी अराजकतत्व आम मतदाताओं को भयभीत नहीं कर पायेगा। इसके लिए चुनाव में 95 फीसदी अर्धसैनिक बलों की तैनाती बूथों पर की गयी है। लोकल पुलिस को किसी भी बूथ पर नहीं लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि डायल 100 के कार्य सराहनीय हैं और इस सेवा में शामिल लोग विधिक कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने जिले की पुलिस द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि हर मामले के सभी अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस अवसर पर डीआईजी उदयशंकर जायसवाल, पुलिस कप्तान आनन्द कुलकर्णी, एसपी टै्रैफिक आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment