जीयनपुर: आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के महावतगढ़ गांव में रविवार की सुबह दो मंजिले भवन की छत पर चढ़कर दातून तोड़ते समय नीचे गिरे व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन घायलावस्था में गृहस्वामी को लेकर अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे जहाँ डाक्टर को मौजूद न देख लोगों का धैर्य जबाब दे गया और आक्रोशित लोगों ने चिकित्सक के आवास पर पहुंचकर उनके छोटे भाई को पीट दिया साथ ही वहां जमकर तोड़-फोड़ की। इस दौरान चिकित्सक आवास पर खड़ी कार व फर्नीचर आदि क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार महावतगढ़ निवासी 55 वर्षीय रामसेवक चौहान पुत्र स्व. विक्रम रविवार की सुबह करीब 10 बजे अपने दो मंजिला मकान की छत पर चढ़कर पेड़ से दातून तोड़ रहे थे। अचानक बारजे में लगी ईंट के खिसक जाने से रामसेवक जमीन पर आ गिरे। गंभीर रूप से घायल रामसेवक को आनन-फानन अजमतगढ़ स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सक के उपस्थित न होने पर घायल के साथ गए लोगों का धैर्य जवाब दे गया और उग्र लोगों ने चिकित्सक के आवास पर मौजूद उनके छोटे भाई पर हमला बोलने के साथ ही तोड़-फोड़ भी की। इसके बाद घायल को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर लौटे। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री बताए गए हैं। उधर मारपीट में घायल अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक शौकत अली के भाई अख्तर पुत्र खुर्शीद की तहरीर पर पुलिस ने 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने महावतगढ़ गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment