आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के कोट मुहल्ले के पास रविवार की दोपहर में खुद को एक मारचेंट नेवी का जवान बता रहा एक व्यक्ति अपनी कार से शहर की तरफ आ रहा था कि तभी एक आटो ने कार को धक्का मार दिया। कार से उतर कर जवान ने आटो चालक को दो थप्पड़ जड़ दिया और चलते बना। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दिया। सूचना मिलने पर उक्त कार का पुलिस ने पीछा किया और शहर कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज स्थित शंकर जी तिराहे के पास पुलिस ने कार को रोक दिया। दोनो कार से बाहर निकले और दरोगा व उनके हमराही से झडप करने लगे। झपड़ धक्का मुक्की तक पहुंच गई और पुलिस दोनो को कोतवाली ले आई। जानकारी के अनुसार पवई थाना इब्राहिमपुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह पुत्र नारायण सिंह व दूसरा साथी गाजीपुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के रामकुंज के शांति नगर निवासी रविप्रकाश सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह रविवार को स्विफ्ट कार से शहर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही कार कोट मुहल्ला के पास पहुचंी ही थी तभी एक आटो से धक्का लग गया। दोनो कार से उतरे और आटो चालक को मारने पीटने लगे। बताया जाता है कि चालक को दौडा दौड़ा कर पीटा। जिससें क्षेत्र में हड़कंप मच गया और फिर दोनों कार में सवार होकर चलते बने। किसी ने घटना की सूचना शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचें कोतवाली के दरोगा ने कार का पीछा किया कार को पुलिस ने मातबरगंज शंकर जी तिराहा के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने कार में सवार दोनो को बाहर निकाला और पूछताछ करने लगी। इतने में दोनो पक्षों में कहा सुनी नोक झोक होने लगी। नोकझोंक धक्का मुक्की में बदल गई जिससे दरोगो जमीन पर गिर पड़े। इतने में अन्य पुलिस कर्मियों ने दरोगो को उठाया और दोनो युवको को थाने ले आये । पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस सबंध में शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेद्वी ने बताया कि कोट मुहल्ले में दोनो युवको ने आटों चालक को बुरी तरह से पीटा और पुलिस ने पीछा किया। दोनो युवको ने पुलिस से भी झड़प किया। यही नही जयप्रकाश सिंह ने पहले अपने को आईपीएस अधिकारी बताया फिर आईजीजोन का खास रिश्तेदार बताया। दोनो को मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment