आजमगढ़. : वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को लेकर बुधवार को विभिन्न दलों के लोगों में अलग-अलग चर्चा रही। कोई सरकार की सराहना कर रहा था तो कोई विरोध। इस बजट को पक्ष ने जहां सराहा वहीं विपक्षियों ने लोक लुभावना बजट करार दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आम आदमी प्रभावित है। बजट में जहां आम आदमी को सहूलियत मिली हैं वहीं तमाम संसाधन बढ़े हैं। लोगों की अपेक्षाओं के अनुरुप बजट प्रस्तुत किया गया है। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि यह बजट निराशाजनक हैं। महंगाई को कम करने के लिए कोई प्राविधान नहीं किया गया। गरीब व आम आदमी महंगाई की मार से त्रस्त है। किसानों व ग्रामीणों को इस बजट से कोई राहत नहीं मिलेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि आयकर का दायरा नहीं बढ़ाया गया है। केवल पांच लाख में पांच परसेंट कर दिया है। उम्मीद थी कि यह सीमा बढ़ाई जाएगी। रेल बजट को आम बजट में डालकर रेल की स्थिति को खराब कर दी है। रेल की प्रगति रोकने का प्रयास किया गया है। इस बजट से आम आदमी का कोई फायदा नहीं होने वाला है। नौजवान, विद्यार्थी के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़नें वाला है। बसपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट पूरी तरह से किसानों व आम जनता के अहित में हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य व पूर्व मंडलीय प्रवक्ता चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि ये बजट सतही एवं चुनावी बजट है। आकर्षण के साथ भ्रम पैदा करने वाला बजट है। इसमें गरीब व गांव का समुचित ध्यान नहीं रखा गया है। ये बजट रोजगार परक , किसानों के लिए योजनाबद्ध तरीके से राहत पहुंचाने वाला, युवाओं व आमजन को राहत पहुंचाने वाला बजट नहीं है।
Blogger Comment
Facebook Comment