.

पुनः बसपा की भयमुक्त व खुशहाली की सरकार बनेगी, घर वापसी पर बोले बलिहारी बाबू

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू के पुनः बसपा में घर वापसी पर जोरदार तरीके से स्वागत किया और कार्यकर्ताओं ने बलिहारी बाबू की वापसी होने पर बसपा सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती को धन्यवाद दिया। कहा गया की बलिहारी बाबू की वापसी से हम सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ गया और अब हम जनपद की दसों विधानसभा जीतकर प्रदेश में बहन जी के नेतृत्व में बहुजन की भयमुक्त व खुशहाली की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू ने कार्यकर्ताआें को सम्बोधित करते हुये कहाकि प्रदेश में हो रहे सर्वे गलत है, बहन जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे। सपा के शासनकाल में गुण्डागर्दी, हत्या, लूट व बलात्कार की घटना चरम सीमा पर है। जनता सपा सरकार से आजिज आ चुकी है और इस बार के चुनाव में परिणाम उल्टा होकर गुण्डा माफियाओं वाली सरकार को करारा जवाब मिलेगा। आगे उन्होने नोटबंदी के चलते गरीब व किसान सहित पूरा देश लाईन में लगा हुआ है और भाजपा द्वारा की गई वादाखिलाफी और देश-प्रदेश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने के कुत्षित प्रयासों की निंदा की।
इस मौके पर श्रीराम जनम मौर्या, कालीचरन सदर विधानसभा अध्यक्ष, दयाराम यादव, राम आधार, पंचम राम, रमन, अनन्तशील कौशाम्बी, सुशील कुमार आनन्द, ज्ञान चंद, चन्द्रदीप, रामा राजभर, कमलेश कुमार, राजाराम मौर्या, विश्वनाथ प्रजापति, हंसराज, अरविन्द, केशव भारती, राशिद, चन्द्रभूषण, जयप्रकाश आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment