.

गम्भीरपुर : जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व फायरिंग, चार घायल

मुहम्मदपुर/आजमगढ़। गम्भीरपुर  थाना क्षेत्र के धन्नीपुर विषया गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने के बाद एक पक्ष से गोली भी चली जिसमे एक युवक गम्भीर  रूप से घायल हो गया आनन में परिजन ने उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने हालत देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। अब उसका उपचार एक प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है। वैसे गोली चलने की घटना का पुलिस ने इंकार किया। मिली जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के धन्नीपुर विषया गांव निवासी संदीप राय 40 पुत्र ठाकुर प्रसाद राय और पड़ोसी अनिल राय पुत्र केशव राय का आपस में जमीनी विवाद चलाता है। इससे पूर्व में भी दो पंचायत हो चुकी है। बुधवार की सुबह अनिल राय ने जमीन पर एक बड़ा गढ्ढृा खोद रखा था । जिसे लेकर संदीप और अनिल में नोक झोक होनी लगी यह गढ्ढा मेरी जमीन  पर है। दोनो में नोक झोक बढते बढते मारपीट हो गई।  इस बीच एक पक्ष से गोली चलायी गयी और संदिग्ध परिस्थितियों में संदीप गम्भीर  रूप से घायल हो गया। दूसरे पक्ष से अनिल राय ,अवनीश राय,शिवम राय भी घायल हो गये। संदीप के परिजन ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने हालत देख हायर सेंटर के  लिए रेफर कर दिया। उसके उसे लक्षिरामपुर एक अस्पातल में भर्ती  कराया गया है। बताया जाता है कि दोनो पक्षों को पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। दो बार गांव में पंचायत भी  हुई लेकिन कोई निस्तारण नही हुआ। बुधवार को गढृे को लेकर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट होने के साथ ही फायरिंग की भी चर्चा है।  इस सबंध में पूछे जाने पर गम्भीरपुर थानाध्यक्ष मंजय सिंह ने बताया कि तहरीर नही मिली है जांच जारी है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment