आज़मगढ़ 01 फरवरी 2017-- स्वीप प्रेक्षक मनीष गौतम द्वारा सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट भवन में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांगों के कार्यक्रम में उपस्थित होकर कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए दिव्यागों का कार्यक्रम प्रदेश में अनूठी पहल है। इस तरीकें का प्रयोग प्रदेश में अनूठा है। इस तरीकें का प्रयोग को दूसरे जिलों को भी करना चाहिए। इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बूथ पर जाने और अपनें मतों का मतदान करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई, स्वीप प्रभारी ऋतु सुहास, एसडीएम सदर अभय कुमार मिश्र, स्वंय सेवी प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित थें। इसके बाद प्रेक्षक महोदय तहसील बूढ़नपुर के अन्तर्गत अतरौलिया डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता पर क्रिकेट मैच के अवसर पर पहुॅच कर खिलाड़ियों एवं उपस्थित नागरिकों को आगामी 4 मार्च 2017 को होने वाले मतदान के दिन सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के आह्वान किया तथा टेलिकाॅम कम्पनियों से आग्रह किया है कि मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता में कम्पनियां शत-प्रतिशत सहयोग करें। उन्होने कहा कि शहर एवं देहात में जहाॅ-जहाॅ टावर लगाये गये उनको चेक करवा लें और जहाॅ नेटवर्क नही है उसे ठीक करा लें। कही भी नेटवर्क की समस्या नही आनी चाहिए। तत्पश्चात सुखदेव पहलवान स्टेडियम में जूडो के खिलाड़ियों के प्रदर्शन एवं बास्केटबाल के खेल के अवसर पर खिलाड़ियों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। तथा प्रदशर्नी में सभी सामाजिक संगठन जैसे- रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, महिला मण्डल, नारी शक्ति के पदाधिकारी, स्वीप प्रभारी ऋतु सुहास, आरएसओ चन्द्रमौली पाण्डेय, प्रवीण सिंह, संजय श्रीवास्तव, राशिद अनवार, बास्केटबाल के कोच प्रीति सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment