आज़मगढ़ 01 फरवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा डीएवी इण्टर कालेज में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों से उन्होेने आगामी 04 मार्च को मतदान के अवसर पर ईवीएम मशीन द्वारा कैसे मतदान करायेगें के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त किया। उन्होने माॅकपोल, पीठासीन डायरी, 17ए,17सी रजिस्टर, तथा वीएलओ द्वारा दी गयी मतदाता पर्ची के सम्बन्ध में प्रथम बार बने पीठासीन अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया। सभी पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदान के अवसर पर माॅकपोल, 17ए, 17सी रजिस्टर ,वीएलओ द्वारा दी गयी मतदाता पर्ची के सम्बन्ध संतोषजनक उत्तर दिया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया। और सही बताने वाले सभी पीठासीन अधिकारियों का तालिया बजवाकर उनका उत्साह वर्धन कराया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, एसओसी शोमनाथ मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद यादव, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, जिला विकलांक कल्याण अधिकारी राजेश नायक, अधि0 अभि0 जल निगम एसके सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment