आज़मगढ़ 01 फरवरी 2017-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट एवं सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए बनाये गये नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दोनों अधिकारियों द्वारा लगाई गयी बैरिकेटिंग, बैरियर तथा पार्किगं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होनेे कहा कि नामांकन के समय प्रत्याशी सहित कुल 5 व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश करेगें। और कहा कि प्रत्याशियों/उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के समय अपने काफिलें में 10 वाहन से ज्यादा एक साथ लेकर नही आ सकते है। उन्होने सभी उम्मीदवारों से कहा कि निर्धारित पार्किगं स्थल में ही अपने वाहनों को तरतीब/सही तरीकें से खड़ा करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन के समय उम्मीदवार को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये गाईड लाइन को दिया जायेगा। जिसके अनुसार सभी उम्मीदवारों को उसका पालन करना होगा। उन्होेने बताया कि प्रत्याशियों को अपने खर्चे का एक रजिस्टर बनाना होगा जिसमें प्रतिदिन के खर्चे का हिसाब रखना होगा। व्यय प्रेक्षक के अवलोकन के समय व्यय रजिस्टर उपलब्ध कराना होगा। उन्होने कहा कि 20 हजार रू0 के उपर के सभी खर्चे एकाउन्ट पेयी चेक या डीडी के माध्यम से ही भुगतान किये जायेगें। इसके नीचे की धनराशि का भुगतान नकद करना होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके गुप्ता, एसपी सिटी शकील अहमद खाॅ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार चैहान, अधि0 अभि0 पीडब्लूडी अमिनेष कुमार, संजय गोरे आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment