आजमगढ़ : सोमवार को आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी उदय शंकर जायसवाल ने क्राइम मीटिंग के दौरान चुनावी तैयारियों पर पहले मीडिया फिर मातहतों के साथ बैठक की। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीआईजी ने प्रेस प्रतिनिधियों के समक्ष आचार संहिता के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने मंडल के तीनों जनपदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजमगढ़, मऊ और बलिया में कुल 4538 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मतदान कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। उनकी मदद के लिए गैर जनपदों से आने वाले नागरिक पुलिस के जवान भी इन बूथों पर मौजूद रहेंगे। आचार संहिता के दौरान लाइसेंसी असलहों के बाबत उन्होंने बताया कि अब तक पूरे परिक्षेत्र में 85 प्रतिशत लाइसेंसी असलहे जमा करा लिए गए हैं। साथ ही कहा कि पूरे मंडल में अब तक 105 अवैध असलहे तथा 79 हजार लीटर शराब की बरामदगी सुनिश्चित की गई है। इस दौरान करेंसी बरामदगी के बारे में उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र में तीन करोड़ 61 लाख 36 हजार से ज्यादा रकम की बरामदगी की गई। मंडल मुख्यालय पर आजमगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में 52 स्थानों पर पुलिस के बैरियर लगाए गए हैं। इसके साथ ही 34364 लोगों को पाबंद किया गया है तथा 42 अवैध शस्त्र तथा 64 कारतूसों की बरामदगी भी पुलिस द्वारा की गई। उन्होंने यह भी बताया कि आचार संहिता के दौरान अब तक कुल 64 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं तथा 148 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। जबकि 683 लोग सीआरपीसी की धारा 110 जी के तहत पाबंद किए गए। इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट के भी चार मामले पंजीकृत किए गए हैं। इस मौके पर एसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह , एसपी सिटी शकील अहमद, एसपी यातायात हाफिजुर्रहमान के साथ ही जिले के सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी व समस्त कोतवाली एवं थानों के प्रभारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment