देवगांव /आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार में स्थित सिनेमा हॉल तिराहे के पास गुरुवार को सुबह एक 50 वर्षीय अज्ञात विक्षिप्त पुरुष की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना देवगांव पुलिस को दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार विक्षिप्त तीन चार दिन पहले से बाजार में घूम रहा था जो किसी गम्भीर बिमारी से ग्रसित भी लग रहा था। लोगों के अनुसार यह तीन से चार दिन पहले यहां आया और यहीं रह रहा था। इस संबध में पूछे जाने पर देवगांव कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि पता कराया गया वह विक्षिप्त था ,अभी पहचान नही हो सकी शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment