फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय बाजार में गुरूवार की देर शाम को को बाइक से आ रहे एक बीमा कंपनी के एजेंट को ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने ट्रक का पीछा भी किया लेकिन तेज गति कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी मृतक राममूरत 50 पुत्र दूखरन गुरूवार की शाम को शाहगंज से बीमा वूसली करके वापस लौट रहा था। जैसे ही फूलपुर बाजार स्थित यूबीआई बैंक के पास पहुंचा ही था कि लखनऊ की तरफ जा रही ट्रक ने धक्का मार दिया। धक्का लगने से राममूरत की मौके पर मौत हो गई। इतने में चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने पीछा करने का प्रयास भी किया लेकिन वह पकड़ में नही आया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज ज दिया। इस सबंध में पूछे जाने पर फूलपुर कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि ट्रक की पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के पास एक पुत्री है वह एक प्रतिष्ठित कंपनी में बीमा एजेंट था।
Blogger Comment
Facebook Comment