.

राष्ट्रीय संगोष्ठी: जाति धर्म के नाम पर देश को खोखला बनाया जा रहा है-अम्बरीष चौबे

फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महा विद्याालय अंबारी मे गुरूवार को भारतीय समाज एव संस्कृति सह अस्तित्व पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रिय संगोष्ठी स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि अम्बरीश चौबे ,स्कूल की प्राचार्या प्रो.सविता भारद्वाज,डा. कमला पाण्डेय ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य वक्ता डा. कमला पाण्डेय ने कहा कि भारतीय समाज एव संस्कृति मे सहस्तित्व को बनाये रखने के लिए हमे सर्व प्रथम लिग जॉति एव धर्म का भेद भाव से उपर उठकर सामूहिक रूप से देश के कल्याण के लिए सहभागिता के लिए काम करना होगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक सेवानिवृत्त राजस्थान के अम्बरीष चौबे ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहॉ सभी जाति धर्म के लोग निवास करते है। परन्तु दुःख के साथ कहना पड रहा हैं कि आज जाति धर्म के नाम पर देश को खोखला बनाया जा रहा है। जो विचारणीय हैं। स्कूल की प्राचार्या प्रो. सविता भाद्वाज ने कहा कि लिग, जॉति, धर्म भाषा गत आधार पर खण्ड खण्ड टूटने का उपक्रम हमारे अस्तित्व पर संकट है। सह अस्तित्व तो बडी बहस है। हम सोचने के लिए बाध्य है। ये कहा आ गये हम की अब साथ साथ चलने की रस्मे कसमे पीछे छूटने लगी है। डा. जयसिहं एव डा. आर पी एस यादव ने कहा कि भारतीय समाज एव संस्कृति के सह अस्तित्व के बचाव के लिए विविधताओ से युक्त हमारे देश की पहचान एक बहुसंस्कृति,बहुधर्मी,बहु आयामी देश के रूप मे होती हेै। उसे कायम रखना आज हम सब की जिम्मेदारी है। अध्यक्षता प्रो. सविता भारद्वाज एव संचालन डा. जयसिंह ने किया। इस मौके पर विष्णुदत्त पाण्डेय,प्राचार्य डा.अजय मिश्रा,डा. नन्दलाल चैरसिया,डा.साधना मौर्य,डा. उदयभान यादव, आदि लोग रहे। कार्यक्रम के आयोजक डा. नन्दलाल चौरसिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment