आजमगढ़.: पार्टी प्रत्याशियों के नामाकंन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे बसपा नेता व् पूर्व सांसद डा. बलिराम का मौके पर मौजूद पुलिस बल विवाद हो गया । इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। जब पुलिस बसपा समर्थकों को अंदर जाने से रोक रही थी उसी समय सपा के नेता बड़े आराम से नामंकन स्थल पर टहल रहे थे। पुलिस की फटकार से आक्रोशित बसपा कार्यकर्ताओं ने भेदभाव का रवैया अपनाने वाले पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए। वहीं पूर्व सांसद ने पुलिस पर सत्ता के लिए काम करने और विपक्ष के लोगों से र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया। हुआ यूं कि सोमवार को बसपा प्रत्याशी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर, वंदना सिह, अखंड प्रताप सिंह आदि को नामाकंन करना था। सुखदेव राजभर के साथ पर्वू सांसद डा. बलिराम भी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। बैरिकेटिंग के पास बसपा समर्थकों को धकेलने को लेकर पूर्व सांसद का वहां तैनात पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया। आक्रोशित बसपाईयों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर दी , डा. बलिराम में आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ भी र्दुव्यवहार किया। यह बता जब जोनल कोआर्डीनेटर चेतई राम, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार को पता चली तो वे भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोक शुरू हो गयी। जब यह बात कार्यकर्ताओं को पता चली तो उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसी तरह अधिकारियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। पूर्व सांसद ने कहा कि पुलिस प्रशासन सीधे तौर पर सत्ता के लिए काम कर रहा है। सत्ता पक्ष के लोग खुलेआम धूम रहे हैं लेकिन जब उनके लोग बैरिकेटिंग के करीब भी जा रही है तो दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यहां तक कि पुलिस के लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जबकि वे काफी दूर थे और पूर्व सांसद होने के नाते अपने प्रत्याशियों के नामाकंन के लिए आए थे।
Blogger Comment
Facebook Comment