.

गहमा-गहमी: वनमंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित चार दर्जन लोगों ने किया नामांकन

आजमगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए छठे चरण मतदान की चल रही नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन सोमवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन में प्रत्याशियों की भारी-भरकम भीड़ रही। इस दौरान वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर सहित दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
विधानसभावार नामांकन दाखिल करने वालों में विधानसभा गोपालपुर से भाकपा के इम्तेयाज बेग, पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी की हौसला देवी, नामांकन किया। विधानसभा आजमगढ़ (सदर) में सपा के दुर्गा प्रसाद यादव, बसपा से भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, भाजपा से अखिलेश मिश्र उर्फ गड्डु, राष्ट्रीय लोक दल से पतिराम यादव, बहुजन मुक्ति मोर्चा से प्रियंका चौहान तथा संन्ध्या सिंह निर्दल से नामांकन किया। विधानसभा मुबारकपुर में सीपीआई से रामहर्ष, बहुजन मुक्ति पार्टी से निर्मल, भाजपा से लक्ष्मण मौर्या, रमेश राजभर निर्दल से, शिवसेना से हरिवंश मिश्र द्वारा नामांकन किया गया। अतरौलिया विधानसभा में भाकपा से त्रिलोकी नाथ, बसपा से अखण्ड प्रताप सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से अनन्त प्रसाद, लोकदल से हरिश चन्द्र यादव, तथा लक्ष्मी प्रसाद निर्दल से नामांकन किया। विधानसभा दीदानगंज में ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक से कृष्ण कान्त यादव, बसपा से सुखदेव, ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव निर्दल से, महाक्रांति दल से यशवन्त, निर्बल इण्डिय शोषित हमारा अपना दल से रणविजय सहित कुल 5 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। इसी प्रकार विधानसभा लालगंज में भाजपा के दरोगा भाजपा व महाक्रांति दल के उमाशंकर ने नामांकन किया। विधानसभा मेंहनगर से नामांकन करने वालों में महाक्रांति दल से बिरहा गायिका सुमन भारती, बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रकाश चंद्र, समाज पार्टी से मंजू भारती, असंख्य समाज पार्टी से अंजू देवी, पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी से संगीता शामिल रहीं। विधानसभा निजामाबाद से बसपा के चन्द्रदेव राम यादव करैली, भाजपा से विनोद कुमार राय, बहुजन मुक्ति पार्टी से राम नयन चौहान, पीस पार्टी से राधे श्याम यादव, पिछड़ा वर्ग महा पंचायत पार्टी से जय जय राम, जितेन्द्र हरि पाण्डेय निर्दल से 1 सेट में, राजनेत यादव, नलनी कान्त व जयराम सोनकर निर्दल से नामांकन किया। इसी क्रम में फूलपुर-पवई विधानसभा से भाजपा के अरूणकांत यादव, निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल से रामसूरत, सीपीआई से रामाज्ञा, असंख्य समाज पार्टी से रीता मौर्या सहित कुल 4 लोगों ने नामांकन किया। विधानसभा सगड़ी से बहुजन समाज पार्टी की वन्दना सिंह, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के श्रीकान्त, हमारी अपनी पार्टी से राधेश्याम यादव, एनसीपी से अनुराग यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजेश कुमार, निर्बल इण्डिय शोषित हमारा अपना दल से ऋतु खरे, जनता सेवा पार्टी से अजय कुमार गौतम तथा गोपाल निषाद व विजय कुमार गौंड़ निर्दल से नामांकन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment