.

आजमगढ़ में एक ही दिन मोदी और मायावती की हो सकती है रैली !

आजमगढ़: मुलायम का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में सियासी घमासान अब चरम पर होने को है। एक तरफ बसपा जनपद में खोया जनाधार पाने के लिए जूझ रही है तो भाजपा भी यहां खाता खोलने के लिए बेताब है। वहीँ सपा अपना गढ़ बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए है। ऐसे में आरोप प्रत्‍यारोप और नेताओं की सभा आम बात है लेकिन जरा सोचिए इस माहौल में एक ही दिन में अगर दो कट्टर विरोधी आमने सामने हों तो क्‍या माहौल होगा। हमने पहले ही बता दिया थी की जिला मुख्‍यालय स्थित एसकेपी इंटर कालेज मैदान में 27 फरवरी को बसपा सुप्रिमों मायावती की रैली लगभग तय है। रैली की तैयारियां भी शुरू हैं। बसपाई भीड़ जुटा कर रैली को ऐतिहासिक बनाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। वहीं ताज़ा जानकारी के अनुसार इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी आजमगढ़ में रैली करेंगे। इसकी पुष्टि खुद भाजपा के एक वरिष्‍ठ नेता ने की है। इस रैली के लिए पार्टी की जिला इकाई स्थान तय करने की जद्दोजहद में जुटी है , सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की रैली नगर से सटे किसी क्षेत्र में कराया जा सकता है। ऐसा अनुमान है की पीएम की रैली मायावती के रैली स्‍थल से काफी दूर नहीं होगी और सम्भवतः यह आजमगढ़ फैजाबाद मार्ग पर ही होगी। पीएम की रैली है तो भाजपाइयों की पहली प्राथमिकता रैली में भीड़ जुटना होगी। भाजपाई इसकी प्‍लानिंग शुरू कर दिये है। वहीं यह भी तय है की पीएम मोदी और मायावती एक दूसरे पर खुलकर हमले भी करेंगे। रैली के बारे में सोचकर ही लोगों की धड़कन बढ़ जा रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment