.

बूथों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें -मुख्य विकास अधिकारी

आज़मगढ़ 17 फरवरी 2017 -- मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) महेन्द्र वर्मा की उपस्थिति में नेहरूहाल के सभाकक्ष में  जोनल मजिस्ट्रेटों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि 29 जोनल मजिट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग अपने बूथों के बारे में उसका निरीक्षण करके उस बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करवा लें। उन्होने कहा कि बूथ के अन्दर पोलिंग पार्टी के बैठने का सिटिंग अरेन्जमेन्ट भी देख लें। उन्होने कहा कि बूथ पर लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची तथा पोलिंग एरिया का पोस्टर चस्पा करना भी सुनिश्चित कर लें। उन्होने बताया कि जहां पर 1200 से ज्यादा वोटर है वहां पर 2बी की ड्यूटी लगायी जायेगी। उन्होने जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को पोलिंग पार्टी के अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यो के बारें में विस्तार से बताया। जिसमें उन्होेने बताया कि पीठासीन अधिकारी की बूथों के अन्दर की पूरी जिम्मेदारी होती है। उन्होने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी वोटर की पहचान करेगे तथा उपस्थिति दर्ज करते हुए चिन्हित वोटर लिस्ट से मिलान करेगें। तथा द्वितीय मतदान अधिकारी मतदाता रजिस्टर 17ए में दर्ज करगें तथा अमिट स्याही लगायेगे, और मतदाता पर्ची जारी करेगें। तथा तृतीय मतदान अधिकारी सीयू का बैलेट बटन दबायेगें तब वोटर अपने मतों का मतदान करेगें। उन्होने बताया कि बीएलओ द्वारा दी गयी मतदाता पर्ची से वोटर मतदान कर सकता है। तथा राशन कार्ड मतदाता/वोटर के पहचान के लिए मान्य नही है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, एसओसी शोमनाथ मिश्र, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय एसके पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 विजय प्रकाश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद यादव, उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह, तथा ईवीएम मास्टर ट्रेनर कुलभूषण सिंह उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment