आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर रोडवेज बस ने 26 वर्षीय महिला को रौंद दिया। इस दौरान विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सरावां ग्राम निवासी राममिलन यादव ने अपनी पुत्री रीना (26) की शादी विगत 26 नवंबर 2015 को प्रतापगढ़ जनपद निवासी संतोष यादव के साथ की थी। रीना का पति संतोष हरियाणा प्रांत के फरीदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। शादी के कुछ ही समय बाद दांपत्य जीवन में आई कटुता के बाद वर और वधू पक्ष के बीच सामंजस्य नहीं बन सका। मायके में रह रही रीना की विदाई कराने से ससुराल पक्ष द्वारा इनकार कर दिए जाने पर दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौते की सारे रास्ते बंद हो जाने के कारण वधू पक्ष ने न्यायालय में जाने का निर्णय लिया। शुक्रवार को रीना अपने पिता के साथ न्यायालय में ससुराल पक्ष के खिलाफ वाद दाखिल करने आई थी। न्यायालय में अधिवक्ता से मिलकर पिता पुत्री दोपहर में सवारी वाहन के लिए नरौली टैक्सी स्टैंड पैदल जा रहे थे। नरौली पुल पार करते ही पिता के साथ पीछे चल रही रीना राप्तीनगर डीपो की रोडवेज बस की चपेट में आ गई। पीछे से आ रही रोडवेज बस से कुचलकर रीना की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाबत मृतका पक्ष की ओर से अज्ञात रोडवेज बस चालक के खिलाफ सिधारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment