.

आधार नामांकन निःशुल्क है, पैसे की मांग गैर-कानूनी एवं दण्डनीय है

आज़मगढ़ 18 फरवरी 2017 -- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता ने बताया कि आधार नामांकन के साथ-साथ आधार अपडेशन का कार्य भी प्रगति पर है। पी0ई0सी0एस पर आवश्यकतानुसार खोये हुए आधार नामांकन संख्या ई-आधार की बेवसाइट पर सुलभ है। निवासियों के समक्ष आधार नामांकन को लेकर अभी और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। प्रमुख रूप से निवासियों तक यह सन्देश अवश्य पहुॅचाया जाय कि आधार नामांकन पूर्ण रूप से निःशुल्क है। एवं किसी भी प्रकार के पैसे की मांग गैर-कानूनी एवं दण्डनीय है। इसके लिए कोई शुल्क नही लगता है। तथा आधार में सुधार के लिए निश्चित शुल्क ही देय है। आधार में सुधार तथा ई-आधार प्रिण्ट के लिए शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है। आधार प्रिण्ट (ब्लैक एण्ड व्हाइट) के लिए 10 रू0, आधार प्रिण्ट (कलर) के लिए 20 रू0, प्लास्टिक आधार कार्ड के लिए 30 रू0, नाम, पता, जन्म तिथि तथा मोबाइल संख्या में सुधार के लिए 25 रू0, बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 25 रू0 है। उन्होने बताया कि जनपद के सभी प्रमुख/सार्वजनिक स्थानों जैसे जिला कलेक्ट्रेट, तहसील कार्यालय, ब्लाक कार्यालय, जिला अस्पताल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन तथा अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग पोस्टर, बैनर तथा वाल पेंटिंग के माध्यम से सूचना देकर प्रभावी रूप से निवासियों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। उन्होने बताया कि आधार नामांकन के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध पैसे की मांग की जाती है तो भा0वि0प0प्रा0 के प्रोटोकाल के पूर्णतः विरूद्ध है। उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment