ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार के पास बुधवार की अल सुबह इलाहाबाद से आ रही राप्ती डिपो गोरखपुर सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से सबको उपचार के लिए सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने हालत देख सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे इलाहाबाद रोडवेज से दर्जनों यात्री राप्ती नगर डिपों सब में सवार होकर गोरखपुर,आजमगढ़,जौनपुर के लिए बैठे। बस यात्रिायों को छोड़ते हुए जौनपुर से चली। बुधवार की सुबह जैसे ही बस ठेकमा बाजार के पास पहुंची ही थी कि सड़क पर खडी ट्रक में टकराई। इस टक्कर में दर्जनों यात्री घायल हो गये जिसमें चालक व परिचालक भी शामिल है। स्थानीय लोगो व ठेकमा चौकी प्रभारी मदन पटेल व बरदह थानाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां डाक्टर ने सात घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलों में बडहगंज गोरखपुर जनपद निवासी चन्द्र भूषण तिवारी 65,भानु देवी 62,बस चालक अजय तिवारी 28 गोरखपुर, परिचालक सुजित सिंह26 पुत्र रामनिवास सिंह गोरखपुर,श्यामचन्द्र जायसवाल 40 मुबाकरपुर,कमलेश 25 तहबरपुर,नैनूमल निशा 30 सैदयनपुर जनपद फत्तेहपुर जनपद,सरवर अली,सितारा देवी 42 कांगा जनपद फत्तेहपुर,जगदीश 45 अतरौलिया निवासी बताये गये है। शेष यात्रियों को मामूली चोंटे आई थी जिनका उपचार सीएचसी पर करा कर उन्हे घर के लिए छोड़ दिया गया। वही स्थानीय लोगो ने कहा कि आये दिन सड़क पर खड़ी ट्रको से घटना होती है। इस सबंध में पूछे जाने पर बरदह थानाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि घायलों को उपचार हो जाने के बाद तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है आगे की कार्रवाई जारी।
Blogger Comment
Facebook Comment