.

डीएम ने जनता से की अपील,चार मार्च को बढ चढ कर करें मतदान

आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन होने वाले 4 मार्च 2017 को मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए थाना कोतवाली से दिव्यांगों की उपस्थिति में मैराथन रैली निकाली गयी। रैली के दौरान प्रेम के पर्व वैलेंटाइन डे का भी पूरा असर दिखा , यह रैली कोतवाली से चल पुरानी सब्जी मण्डी चैराहा, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पर तिराहा, शिब्ली कालेज से होते हुए अराजी बाग से होते हुए सुखदेव पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम तक गयी। रास्ते में आम जनता द्वारा पुष्प वर्षा, दिव्यांगों के लिए चाय-बिस्कुट, पानी भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि रैली बहुत ही अच्छी निकली है। उन्होने कहा कि हमलोगों को आज यह संकल्प लेना है कि आगामी 4 मार्च को मतदान के दिन जनपद में कम से कम 80 प्रतिशत मतदान होना चाहिए। इस अवसर पर डीडीसी/स्वीप की प्रभारी ऋतु सुहास ने कहा कि जनपद में 30 हजार दिव्यांग वोटर है। इनसे मै अपील करती हूॅ आगामी 4 मार्च को अपने मत शत-प्रतिशत प्रयोग करें। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक आर विमला, विक्रम सिंह चौहान के अलावा जिला बैडमिण्टन कल्ब, न्यू कला केन्द्र समिति, महिला मण्डल आजमगढ़, मिशन नर्सिंग स्कूल छात्राएं, सेफर्ड स्कूल पटवध के छात्र, नारी शक्ति संस्थान, सर्वोदय डिग्री कालेज के छात्र, हुनर संस्थान के छात्राएं शामिल थी। इस अवसर पर विभा  गोयल,अजय मौर्या, सुरज, विपिन सिंह, विपिन राय, डा. वंदना द्विवेदी, पूजा आग्रवाल, नीलिमा श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी मिश्रा, अमितलता सिंह, पूनम सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, एसओसी शोमनाथ मिश्र सहित गणमान्य लोग उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment