आजमगढ़। अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। यह महिला बाइक पर पीछे बैठकर कहीं जा रही थी। उसकी गोद में मौजूद तीन साल का मासूम बच्चा दूर जा छिटका और बाल-बाल बच गया। इसके अलावा एक अन्य हादसे में एक वृद्घ गंभीर रूप से घायल हो गया। एक घटना कप्तानगंज थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव के पास घटी। यहां पर अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला छिटक कर ट्रक के नीचे आ गयी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत महिला सुनैना देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी रामरूप है। उसकी गोद में तीन साल का एक मासूम बच्चा भी था जो दूर छिटक गया और बाल-बाल बच गया। बाइक चालक पति को भी मामूली खरोंचे आयी। घटना के बाद मुकामी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने भाग रहे ट्रक को कब्जे में ले लिया। मृतका अतरौलिया थानाक्षेत्र के पलया गांव की रहने वाली थी और कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बछुवापार गांव में उसका मायका था। मायके से वापस ससुराल जाते वक्त यह हादसा हुआ। एक अन्य हादसा अतरौलिया थानाक्षेत्र के सरैया गांव के पास हुआ। इस हादसे में रोड के किनारे टहल रहा एक वृद्ध अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वृद्ध का नाम इसहाक उम्र 70 वर्ष पुत्र नूर मुहम्मद है। वह सरैया गांव का ही रहने वाला है। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment