आज़मगढ़ 13 फरवरी 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता मंे नेहरूहाल के सभागर में 249 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण ईवीएम मास्टर ट्रेनरों द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से सीयू एवं वीयू, मॉक पोल, मतदाता रजिस्टर 17ए,17बी, 17सी, अमिट स्याही, मतदाता पर्ची, वीवीपैट आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षणार्थियों से जानकारी प्राप्त किये। तथा प्रशिक्षणार्थियों ने इसके बारें में जानकारी दिया। इस पर जिलाधिकारी प्रसन्न हुए। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक आर विमला 2009 बैच की आईएएस, विक्रम सिंह चौहान 2002 बैच के आईएएस तथा एन के पाटिल 2007 बैच के आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनाथ सिंह कुशवाहा, डीआईओएस डा0 विजय प्रताप सिंह, डायट के प्राचार्य परमहंश सिंह यादव, एसओसी शोमनाथ मिश्र, एनआईसी के रजनीश चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, उपयुक्त मनरेगा/प्रभारी पीडीएमएस पीके सिंह सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा ईवीएम मास्टर ट्रेनर उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment