आजमगढ़ : सोमवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के ठीक एक दिन पहले जहाँ नए कलेक्ट्रेट पर नामांकन पत्रों की झमाझम बार्रिश हुयी वहीँ छोटे बड़े तमाम दलों के नेताओं ने अपने नामांकन पत्रों में जो जानकारियां भरी उनसे तमाम रोचक तथ्य सामने आये , आइये डालते है एक नजर ...... लखपति है अखिलेश मिश्र आजमगढ़। विधान सभा सदर से भारतीय जनता पार्टी से अखिलेश मिश्र द्वारा नामांकन किया गया इनके पास नकद 1 लाख, पत्नी के पास रू0 45000/-, विभिन्न बैंक खातों में जमा रू0 49 लाख 91 हजार, पत्नी के बैंक खातें में रू0 20 लाख 36 हजार, स्वंय के पास शेयर रू0 20,500/- एफडी एवं एलआईसी में रू0 38 लाख 98 हजार, इनके पास स्कार्पियो, इनोवा, फारचुर्नर, हीरोहोण्डा पैशन तथा 250 ग्राम सोना रू0 6 लाख 50 हजार, पत्नी के पास सोना 1050 ग्राम रू0 27 लाख 30 हजार, चॉदी 250 ग्राम रू0 12 हजार, तथा स्वंय के पास राइफल, पिस्टल, बन्दूक, इनके पास कृषि भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य रू0 50 लाख 75 हजार, गैर कृषि की भूमि की लागत 4 लाख, आवासीय भूमि 2152 वर्ग फीट अनुमानित बाजार मूल्य 1 करोड़ 82 लाख तथा इनकी शौक्षिक योग्यता इण्टर है। करोड़ों की सम्पति के मालिक है दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़। सपा से सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा नामांकन किया गया जिसमें इनके पास नकद 20 हजार तथा पत्नी के पास रू0 15 हजार, इनके पास बैंक खाते में 43 लाख 9 हजार तथा पत्नी के बैंक खाते में 58 लाख 14 चैदह हजार, स्वंय के पास 6 लाख की एलआईसी तथा पत्नी के पास 12 लाख की एलआईसी, पत्नी के नाम एलपीटी 2 ट्रक, फारचुनर, महिन्द्रा जीप तथा स्वंय के पास 20 ग्राम सोना मूल्य 56 हजार तथा पत्नी के पास 200 ग्राम सोना मूल्य 6 लाख, स्वंय के पास कृषि भूमि का अनुमानित चालू बाजार मूल्य 4 करोड़ 95 लाख 73 हजार, गैर कृषि भूमि का अनुमानित बजार मूल्य 3 करोड़ 57 लाख, आवासीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 58 लाख 34 हजार तथा इनकी शैक्षिक योग्यता एलएलबी है। यह बात अलग है की सूचना विभाग ने अपनी विज्ञप्ति में दुर्गा प्रसाद यादव पर दर्ज मुकदमों का ब्यौरा नहीं दिया। मुन्ना सिंह भी है लखपतियों में शामिल आजमगढ़। सदर सीट से बसपा से भूपेंद्र सिंह मुन्ना बसपा द्वारा सोमवार को नामांकन किया गया। इनकी स्वंय के पास नकद 21 हजार तथा पत्नी के पास नकद 10 हजार, इनके बैंक खाते में 5 लाख 4 हजार तथा पत्नी के बैंक खाते में 2 लाख 2 हजार, स्वंय के पास एफडीआर एवं एलआईसी में 21 लाख 50 हजार तथा पत्नी के पास एलआईसी 25 लाख, एफडीआर 1 लाख 50 हजार, स्वंय के पास 50 ग्राम सोना मूल्य 1 लाख 50 हजार तथा पत्नी के पास 150 ग्राम सोना मूल्य 4 लाख 50 हजार, 300 ग्राम चॉदी मूल्य 15 हजार, स्वंय के पास कृषि भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 9 लाख तथा पत्नी के पास कृषि भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 33 लाख, स्वंय के पास आवासीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 25 लाख तथा पत्नी के नाम 30 लाख तथा शैक्षिक योग्यता एलएलबी है। तथा पत्नी के नाम अनुज्ञापी वाइन शाप की दुकान है। इनके उपर 8 मुकदमें आरोप विरचित होकर साक्ष्य में लम्बित है। 9 मुकदमों में चार्ज शीट पर न्यायलय द्वारा संज्ञान में लिया गया है।
अखंड प्रताप भी किसी से कम नही आजमगढ़। विधान सभा अतरौलिया से अखण्ड सिंह ने बसपा से नामांकन किया गया। स्वंय के पास नकद 2 लाख 50 हजार तथा पत्नी के पास नकद 2 लाख, स्वंय के पास बैंक खाते में रू0 1लाख 92 हजार तथा पत्नी के बैंक खाते में 99 हजार, स्वंय के पास सोना 70 ग्राम मूल्य 2 लाख तथा पत्नी के पास सोना 150 मूल्य 4 लाख, स्वंय के पास कृषि भूमि जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख 50 हजार तथा पत्नी के पास कृषि भूमि मूल्य 20 लाख तथा पत्नी के पास गैर कृषि भूमि का मूल्य 8 लाख, आवासीय भूमि मूल्य 45 लाख तथा शैक्षिक योग्यता इण्टर है। तथा इनके उपर कुल 14 मुकदमें भी है। सबसे ज्यादा डिग्री है विनोद राय के पास आजमगढ़। विधान सभा निजामाबाद से भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार राय द्वारा नामांकन किया गया। इनके पास नकद 30 हजार तथा पत्नी के पास रू0 10 हजार, स्वंय के पास बैंक खाते में जमा 2 लाख 83 हजार, शेयर तथा ऋणपत्र में 7 लाख 20 हजार, एलआईसी में 21 लाख, स्वंय के पास 100ग्राम सोना मूल्य 3 लाख तथा पत्नी के पास 175 ग्राम सोना मूल्य 5 लाख, स्वंय के पास कृषि भूमि अनुमानित चालू बाजार मूल्य 20 लाख, आवासीय भूमि 80 लाख तथा इनकी शौक्षिक योग्यता एमए, बीएड है। एमए बीएड है चंद्रदेव यादव करेैली आजमगढ़। चन्द्र देव यादव द्वारा बसपा पार्टी से नामांकन किया गया। इनके पास नकद रू0 50 हजार तथा बैंक खाते में 20 लाख 32 हजार, कृषि भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 44 लाख, गैर कृषि भूमि का अनुमानित चालू बाजार मूल्य 38 लाख 94 हजार, आवासीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 51 लाख तथा इनकी शैक्षिक योग्यता एमए, बीएड है।
Blogger Comment
Facebook Comment