आजमगढ़। कप्तानगंज के देउरपुर सराय में मंगलवार को तीन बजे दिन में 6 बच्चे जेट्रोफा का फल खाकर बीमार हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर कोयलसा ले जाया गया चिकित्सकों नें स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्र के देउरपुर सराय दलित बस्ती में बैजनाथ के घर के पास जेट्रोफा का पेड़ है। पेड़ पर अखरोट की तरह से फल लगे हैं जो खाने में भी अच्छा लगता है। बैजनाथ का पुत्र शुभम बस्ती के अन्य बच्चों को मूंगफली बताकर सबको खाने को दे दिया। जेट्रोफा का फल खाने के बाद शुभम (9) पुत्र बैजनाथ, खुशी (5) व खुशबू (4) पुत्रीगण बैजनाथ, अरूण (7) व अंनत (3) पुत्रगण हरिनाथ, काजल (4) पुत्री जगन्नाथ व उसके भाई कृष्णा (3) को उल्टी दस्त शुरू हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिजन सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर कोयलसा ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment