आजमगढ़। बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता द्वारा प्रशासनिक अधिकारी देव नारायन यादव से की गयी अभद्रता के खिलाफ बाढ़ खण्ड के कर्मचारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौंप पीड़ित के साथ न्याय करने की माँग की। पीड़ित देवनारायन यादव ने बताया कि 4 जनवरी को एज्यूम किया हुआ अपना चार्ज सर्टिफिकेट अधिशासी अभियंता अजीत कुमार ने दफ्तर में 6 जनवरी को अपराहन 3 बजे भेजवाया। 7 जनवरी को डाक बही में चढ़ाकर डिस्पैचर द्वारा मण्डल कार्यालय में धावक द्वारा भेजवाया गया जो उसी दिन प्राप्त कर लिया गया, परन्तु अधिशासी अभियंता ने मण्डल कार्यालय में 4 जनवरी के ही चार्ज सर्टिफिकेट न भेजवाये जाने को लेकर श्री यादव के खिलाफ पत्राचार ही नहीं किया बल्कि 10 जनवरी को मोबाइल पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे वे भयभीत है। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में रामलाल यादव, उदय भान , सुनील यादव, तूफानी प्रजापति, चक्रधर पाण्डेय, श्रवण कुमार चौबे, रजनीश राय, अशोक कुमार यादव, श्रीकान्त राम, आलोक कुमार, राजाराम, चन्द्रिका राम, परमेश्वर चतुर्वेदी, दिवाकर राम, गुरूप्रसाद, कृष्णानन्द, ओम प्रकाश गुप्ता आदि बाढ़ खण्ड़ के अनेक कर्मचारी शामिल रहे तथा जिलाधिकारी से पीड़ित प्रशासनिक अधिकारी देव नरायन यादव के प्रति न्याय करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की माँग की।
Blogger Comment
Facebook Comment