आजमगढ़। मेंहनगर क्षेत्र के सिंगपुर धनी गांव स्थित परमहंस बाबा कुटी पर रहने वाले पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। क्षेत्र में लोगों की आस्था का केंद्र परमहंस बाबा कुटी पर पिछले कई वर्षों से पुजारी के रूप में रह रहे जहानागंज क्षेत्र के जिगर संडी सरैया ग्राम निवासी 70 वर्षीय रामसमुझ चौहान की रविवार की रात निर्मम हत्या कर दी गई। घटना को दूसरा रूप देने के लिए हत्यारों ने मृतक पुजारी द्वारा पाले गए मवेशियों को गायब कर दिया गया था। मवेशियों को गायब देख लोगों ने पशु चोरों पर घटना के लिए शक जताया मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची मृतक की पुत्रवधू सुशीला पत्नी रामभुआल ने विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर सारनाथ सिंह को बताया कि घटना से 1 सप्ताह पूर्व क्षेत्र के बलभद्रपुर ग्राम निवासी राम शरीफ यादव पुत्र श्री राम और उसके ससुर रामसमुझ के बीच विवाद हुआ था विवाद का कारण मंदिर के नाम दर्ज भूमि और मृत पुजारी द्वारा पाले गए जानवर रहे मृतक की पुत्रवधु सुशीला की तहरीर पर पुलिस ने राम शरीफ यादव सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मंगलवार की सुबह आरोपी राम शरीफ को उस समय दबोच लिया गया जब वह सिंहपुर बाजार के पास मौजूद था और कहीं भागने की फिराक में था। थाने पर हुई पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुजारी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया . इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है थाना प्रभारी सारनाथ सिंह के अनुसार पुजारी की हत्या मंदिर की भूमि पर कब्जा करने के इरादे से की गई कारण कि गिरफ्तार आरोपी की जमीन मंदिर की भूमि से सटी है उस भूमि पर कब्जा करने की नियत रखकर राम शरीफ और मृतक के बीच अक्सर विवाद होता था घटना से पूर्व भी पकड़े गए राम शरीफ ने पुजारी को मंदिर से भाग जाने की की धमकी दिया था। सम्पति
Blogger Comment
Facebook Comment