आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के पकरडीहा निवासी बदरुन्निशा (27) दहेज की बेदी पर चढ़ने से बाल-बाल बची। पीड़िता ने मंगलवार को थाने में अपने पति इसराइल, सास साजिदा, अजिया ससुर यासीन, चाचा मुर्तुजा के विरुद्ध तहरीर दी है। पीड़िता बदरून्निशा का पति सूरत में रह कर साड़ी का व्यवसाय करता है। उसकी शादी 5 जून 2012 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से पति का व्यापार बढ़ाने के नाम पर 70 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष द्वारा आए दिन उसे परेशान किया जा रहा था। बीते 8 जनवरी की रात उसे खाने में जहर मिलाकर दिया गया जिसे खाने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई तथा मुंह से भी तरल पदार्थ निकलने लगा। पास पडोस के लोगों की मदद से उसके मायके में अतरौलिया थाना के जुलह टोला निवासी वाजिद अली को सूचित किये। वाज़िद अली कुछ लोगों के साथ पीड़िता के ससुराल पहुंचा वहां से बदरुन्निशा को अपने साथ लाकर एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में पीड़िता की ओर से थाने में तहरीर दिया गया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।
Blogger Comment
Facebook Comment